हुनर को मिली दिशा

देहरादून | राष्ट्रिय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड, देहरादून के अष्टावक्र सभागार में एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता “हुनर को मिली दिशा” का आयोजन किया गया जिसकी ख़ास बात यह रही की इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी व मंच संचालन करते बच्चे सभी दृष्टि दिव्यांग थे । कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संस्थान के ही सुगम्य मीडिया विकास एवं शोध विभाग द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए डॉ. हिमांग्शु दास ने बताया कि “हुनर को मिली दिशा” कार्यक्रम पूर्णतः समर्पित है दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देने के लिए जिसके माध्यम से इन प्रतिभाओं को एक विशिष्ट पहचान मिले। कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका में शहर के गणमान्यजन शामिल रहे जिनमें आकाशवाणी देहरादून के पूर्व स्टेशन हैड श्री विभूति भूषण भट्ट, शहर के जाने-माने वुमंस बैंड वुमनिया की संस्थापक और लीड सिंगर कु.स्वाति सिंह, धाद संस्था के संस्थापक श्री लोकेश नवानी ज,संस्थान के रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर श्री आर.पी.सिंह , सा,रे,ग,म,प जैसे विख्यात मंच पर अपनी विशेष छाप छोड़ चुके उभरते गायक श्री रिजुल बख्शी उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों का बहुत मार्गदर्शन किया । इस विशेष टैलेंट हंट प्रतियोगिता में अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें संस्थान के दिव्यांग प्रतिभागियों ने गायन, वादन, कविता पाठ व मिमिक्री विधा में सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। गायन में प्रथम पुरस्कार मिला कपूर चंद पटेल को, वादन में प्रथम पुरस्कार मिला सनोज कुमार को, काव्यपाठ मे प्रथम रहे सोनू व मिमिक्री में प्रथम पुरस्कार मिला कपूर चंद पटेल को। इनके अलावा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए निखिल, संदीप, प्रिंस, यशुदास, नेहा, फहीम, गुलाब, खुशबू भी पुरस्कृत किए गया। दिव्यांगजनों के हुनर को प्रोत्साहन देने के लिए इस आयोजन मे अपना विशेष योगदान देकर यंग इंडियन ग्रुप और एडवैंटथ्रिल समूह ने सभी प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में यंग इंडियन समूह से शामिल हुए अनुगूंज अग्रवाल व एडवैंटथ्रिल समूह प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया विजय प्रताप ने। कार्यक्रम के सफल संचालन में चेतना गोला, हेमा कैलासिया, मुकुल सजवाण, कु.विनीता थापा और विभाग के समस्त सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *