विधानसभा में मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला किया

महंगाई पर नेता प्रतिपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए योगी बोले, अन्नदाता किसान को टमाटर का ज्यादा दाम मिले तो इन्हें कष्ट होता है। फिर कहा कि आपने हमेशा बिचौलियों का सहारा लिया है। बिचौलियों का सहारा लेकर ही विपक्ष दीर्घा में पहुंचे हैं। यही प्रवृत्ति रही तो 2027 में विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रहेंगे। इनसेट ‘तुम्हारे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं’ अखिलेश के वक्तव्य को सुनकर योगी ने कहा कि इससे पता चलता है कि जनता पिछले चार चुनावों से इन्हें ऐसे ही नहीं ठुकरा रही है।

 

फिर दुष्यंत कुमार की पंक्तियां सुनाईं ‘तुम्हारे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।’ इसी कड़ी में बोले कि तुलसीदास ने भी कहा है समरथ को नहिंदोष गुसाईं। इनसेट 2 ‘इसलिए आपने लगाई थी जन्माष्टमी पर रोक’ योगी ने कहा कि सूखा और बाढ़ पर हुई इस चर्चा में नेता प्रतिपक्ष न तो किसानों और आम जन की समस्याओं को इंगित कर पाए और न ही उनका समाधान सुझा पाए। प्रदेश के तीन करोड़ किसान और उनके 15 करोड़ परिवारीजन को नेता प्रतिपक्ष के वक्तव्य को सुनकर बड़ी निराशा हुई होगी।

 

फिर कहा, समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर है कि आपका सलाहकार कैसा है। दुर्योधन के सलाहकार शकुनि थे और अर्जुन के पास श्री कृष्ण थे। इस पर अखिलेश ने कहा कि ‘हम भी उनके ही वंशज हैं।’ योगी ने फौरन जवाब दिया-इसलिए आपने पुलिस थानों और पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर रोक लगा दी थी। मूसलाधार वर्षा के बावजूद गोरखपुर की जनता मौज में मुख्यमंत्री ने अखिलेश पर यह कहते हुए निशाना साधा कि बाढ़ और सूखे पर सदन में हुई चर्चा में नेता प्रतिपक्ष को सिर्फ गोरखपुर में जलजमाव दिखाई दिया।

 

यह भी बताया कि गुरुवार रात से ही गोरखपुर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। वहां पिछली रात 133 मिमी वर्षा हुई है, लेकिन गोरखपुर की जनता मौज में है, क्योंकि उसे मालूम है कि अब जलभराव नहीं होने वाला है। कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा से भी नेता प्रतिपक्ष को परेशानी कांवड़ यात्रा पर अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में पुष्पवर्षा से नेता प्रतिपक्ष को परेशानी होती है। आपने तो कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी।

 

हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। केवल संवाद करती है तो सड़कों पर नमाज नहीं होती। इनसेट 5 अपराधों में आई कमी कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर भी योगी अपने सरकार की पीठ ठोंकी। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश में डकैती के मामलों में 80 प्रतिशत, लूट में 69 प्रतिशत, हत्या में 40 प्रतिशत, बलवा में 61 प्रतिशत, रोड होल्ड अप में 100 प्रतिशत और फिरौती के लिए अपहरण के मामलों में 70 प्रतिशत कमी आई है। अखिलेश पर योगी के शब्दबाण आपके लिए गरीब वोट बैंक हो सकता है, हमारे लिए वह परिवार का हिस्सा है। आप कभी चाचा को धोखा देते हो, कभी बहन जी को और कभी भाईसाहब को देते हो।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *