नही रहे नेता जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

गुरुग्राम | यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती थे और आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। मुलायम के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे।

साल 1967 में उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतने वाले मुलायम सिंह यादव साल 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने | इसके बाद 1993 में वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने | समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के स्वघोषित उत्तराधिकारी मुलायम सिंह यादव का जन्म 1939 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक छोटे से गांव सैफई में हुआ | जवानी के दिनों में पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम सिंह सियासत में आने से पहले शिक्षक हुआ करते थे | उन्होंने 1967 में सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर सबसे कम उम्र में विधायक बनकर दमदार तरीके से अपने सियासी करियर का आगाज किया | उसके बाद उनके राजनीतिक सफर में उतार-चढ़ाव तो आए लेकिन राजनेता के रूप में उनका कद लगातार बढ़ता गया | साल 1989 के विधानसभा चुनाव में जनता दल की जीत के बाद चौधरी अजीत सिंह का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित हो चुका था, लेकिन मुलायम सिंह यादव ने ऐसा दांव चला कि अजित सीएम बनने का सपना संजोते रह गए और खुद मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम बन बैठे | फिर सूबे में उन्होंने ऐसी सियासी जड़ें जमाईं कि वो तीन बार सीएम रहे | इतना ही नहीं उनके बेटे अखिलेश यादव भी बाद में मुख्यमंत्री बने |

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *