फुटबाल टूर्नामेंट 2022 के सेमीफाइनल में पहुँची टीमें

देहरादून | केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 आयोजक कर्ता ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन, आयोजक स्थल टी एन एम एफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन देहरादून विजेता को मिलेगा 75000 कैश प्राइज और उपविजेता को मिलेगा 45000, टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को 1,1 हजार मिलेगा, प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है , लीग का अंतिम मैच खेला गया दिल्ली एस एस ए और 8वी गढ़वाल राइफल्स के मध्य जिसमे दिल्ली की टीम 4-2 से विजय हुई गलत खेलने पर गढ़वाल के खिलाडी शुभम को चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बहार किया| 3/11 गोरखा राइफल्स का चंद्रबनी एफ सी के साथ और देहरादून इलेवन एफ सी का मुकाबला होगा दिल्ली एस एस ए के साथ उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष , सत्य प्रसाद , प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे, आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया, मैच कमिशनर विरेन्द्र सिंह रावत रहे |

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *