हरिद्वार : 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने गंगा मे लगाई छलांग, देखिये खबर

हरिद्वार| हरिद्वार में हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुल से गंगा में छलांग लगाती दिख रही है। इस वीडियो में बुजुर्ग की हिम्मत देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है वह पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के छलांग लगाती हैं और तैरकर किनारे पहुंच जाती हैं। वैसे तो ऐसा करना खतरनाक हो सकता है हालाँकि 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने यह कर दिखाया। वैसे तो आजकल कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन यह चौकाने वाला है। आपने यह भी सुना होगा कि कई लोग यहां गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं और बुजुर्ग महिला का यह अवतार देख भी लोगों को हैरानी हो रही है। वैसे यह बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। जी हाँ और सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब की बताई जा रही है। फिलहाल इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक्के हो गए थे और बुजुर्ग के डेंजर वाले अडवेंचर का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *