उत्तराखंड : अब तक 24 लाख के करीब तीर्थयात्री कर चुके चारधाम यात्रा

देहरादून | उत्तराखंड चारधाम के लिए अब तक संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या तेईस लाख इक्यानब्बे हजार सात सौ एक हो चुकी है

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 25 जून शाम तक 851617

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 5627

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 जून शायं तक 795212

(हेलीकॉप्टर से 80960 तीर्थयात्री भी शामिल

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -4845

3-श्री गंगोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 जून तक 419837

•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 3254

4-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 जून तक 325035

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 1810

• 25 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1646829

• 25 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 744872

( संशोधित)

•25 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2391701

( तेईस लाख इक्यानब्बे हजार सात सौ एक )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 जून तक – 135930

• श्री हेमकुंट यात्रा सुचारू हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विगत 20 जून हेमकुंट में बर्फवारी के कारण कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर यात्रियों को कुछ पड़ावों में रोका गया था।

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *