देहरादून। कैडेट्स डिफेंस एकेडमी करनपुर में मंगलवार को एनडीए परीक्षा पास करने वाले 60 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि ये युवा देश की सेवा के लिए तैयार हुए हैं। इनके युवा कंधों पर देश की सुरक्षा का भार होगा। साथ ही ये औरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेंगे। उन्होनें युवाओं को पौधा रोपण के लिए भी जागरुक किया। संस्थान के चेयरमैन रामवीर तोमर, निदेशक सजीव ठाकुर और रॉबिन तोमर ने चयनित छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी। चयनित छात्रों ने बताया कि एकेडमी में उन्हें जो गाइडेंस और मार्गदर्शन मिला उसी से आज वे सफलता की सीढ़ियां चढ पाए हैं। इस दौरान रिटायर कर्नल एसपी शर्मा, आर्मी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य कुसुम लता, जावेद महताब,ओपी पटेल,विपिन गौड़,कृष्णा कांबोज, इब्राहिम, रोजर, रोशन प्रताप और यश रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।