गंगा में नहाते समय तीन दोस्त बहे, सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन नीम बीच नामक स्थान पर गंगा में नहाते समय तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में आकर डूब गए। एसडीआरएफ टीम ने तपोवन से लेकर मुनिकीरेती तक नदी को खंगाला, लेकिन सफलता नहीं मिली। पानी में लापता दोस्त का जन्मदिन मनाने अमितग्राम, गुमानीवाला से अन्य पांच दोस्तों के तपोवन आए थे। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर सूचना मिली कि नीम बीच नामक स्थान पर मौज मस्ती के लिए आए तीन किशोर गंगा में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गहरे पानी में लापता किशोरों की तलाश में जुटी। घण्टो सर्च आपरेशन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि ऋषिकेश के अमितग्राम, गुमानीवाला से आठ दोस्‍त नीमबीच में घूमने आए थे। यहां गंगा में नहाने के लिए उतर गए। गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण पानी के तेज बहाव में आकर डूब गए। एसडीआरएफ निरीक्षक ने गंगा में डूबे किशोरों की पहचान आर्यन बंगवाल (16) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17) पुत्र महेंद्र बिष्ट, प्रतीक मलेठा (16) राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 अमितग्राम गुमानीवाला के रुप में करायी है। ये किशोर दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने करीब 10 किलोमीटर दूर तपोवन में नीमबीच नामक स्थान पर शनिवार दोपहर पहुंचे। लेकिन तीन दोस्तों के गंगा में डूबने से जन्मदिन की खुशिया पलभर में मातम में बदल गई। शनिवार को वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सभी दोस्त तपोवन गए हुए थे। वत्सल भी गंगा में लापता है। लापता किशोरों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *