युवती ने अपनी चाचियों पर करा षड़यंत्र रचकर दुष्कर्म कराने का मुकदमा

देहरादून। युवती ने अपनी दो चाचियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर एक युवक से शादी कराने का झांसा देकर दुष्कर्म कराने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है दो बार गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिला दी गई। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी। कहा कि वह वर्ष 2015 में वह अपनी दादी के यहां कुरान शरीफ पढ़ने के लिए जाती थी। वहां उसकी दो चाचियों का परिवार रहता है। आरोप है कि दोनों चाचियों ने षड्यंत्र रचते हुए कहा कि उसे वरीश नाम का लड़का बहुत पसंद करता है। उससे शादी करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जबरन उससे मिलवाया गया। पीड़िता का आरोप है वरीश के साथ कमरे में भेजकर जबरन शारीरिक संबंध बनवाए गए। वह गर्भवती हो गई तो चाचियों ने दवाएं देकर गर्भपात कराया। वरीश इसके बाद में भी यौन संबंध बनाता रहा है। पीड़िता के दोबारा गर्भवती होने पर फिर दवाएं देकर गर्भपात कराया गया। इस सब के बार में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि वरीश से रुपये लेकर चाचियों ने ऐसा किया। पीड़िता बाद में वरीश से शादी करना चाहती थी। उससे शादी नहीं करने दी गई। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *