इनसे रहे सावधान…

नैनीताल। साइबर ठग आम इंसान से लेकर सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी ही नहीं छोटी-छोटी योजनाओं के लाभाथियों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लाभार्थियों को फंसाने का प्रयास किया जा चुका है। आए दिन लाभार्थियों से विभागीय जानकारी के नाम पर उनके खातों की डिटेल जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। कई लाभार्थियों ने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की है। बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों से 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार दिया जाता है। साइबर ठग योजना के तहत धनराशि देने के लिए कॉल कर उनके बैंक खाते व पेन कार्ड का ब्योरा मांग रहे हैं। लाभार्थियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस प्रकार की कॉल आ रही हैं। इससे उनके साथ ठगी की आशंका बनी हुई है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने सभी से इस तरह की कॉल आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक व साइबर एक्सपर्ट पीसी पंत के अनुसार, इस दौर में इंटरनेट पर सर्च कर कोई भी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है। सरकारी अधिकारी या लाभार्थी की जानकारी यदि लीक हो तो मामला गंभीर हो जाता है। साइबर क्रिमनल्स सरकारी पोर्टलों से लाभार्थी की जानकारी और डाटा प्राप्त कर सकते हैं। ठग डाटा जुटाकर स्वयं को विभागीय अधिकारी या बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को फोन कर उनसे ठगी करते हैं। वह योजनाओं से संबंधित फोन कॉल में कभी अपने बैंक की डिटेल न साझा करें।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *