प्रधानाचार्य व शिक्षक बने दृष्टि दिव्यांग छात्र छात्राएं

देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विशेष तरीके से शिक्षक दिवस मनाया।कक्षा 12वीं और कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने सुबह स्कूल लगते ही स्वतंत्र रूप से रोजाना की तरह स्कूल व्यवस्था संभाली।उन्होंने पूरे स्कूल को सुचारू रूप से क्रियांवयीत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा का कहना है कि “विद्यार्थी स्कूल की वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थी हैं और इसके बाद वे कुछ वर्षों में देश के विभिन्न महकमों में शामिल होकर देश निर्माण का कार्य करेंगे।जिसके लिए उनमें जिम्मेदारियों का आभास व अनुभव भरना आवश्यक है।इसी के तहत उनको आज शिक्षक दिवस पर पूरा अवसर प्रदान किया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि दिनभर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य में पूरी तरह से संलग्न देखकर उन्हें खुशी का आभास हुआ और लगा कि उनकी शिक्षा का रूप सकारात्मक है, दिनभर अध्यापन का कार्य करके दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक महोदय डॉक्टर हिमांग्शु दास अपनी सुपुत्री संग शामिल हुए।उन्होंने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा “बच्चों को अपने विद्यार्थी जीवन में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है जिसका श्रेय विद्यालय और उसके अध्यापकों को जाता है। मैं आज निश्चित रूप से आप सभी में देश का एक जिम्मेदार नागरिक देख रहा हूं।आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।” सभागार में स्कूल के सभी विद्यार्थियों संग विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।अंततः एक जोश के संग शिक्षक दिवस का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय के आशीर्वचन संग हुआ।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *